बीजापुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए हत्या को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक युवक की जान ले ली और शव को कुटरू से करीब पांच किलोमीटर दूर फेंककर भाग गए, मृतक युवक का नाम बामन पोयाम है. बताया जा रहा है, युवक अंबेली का रहने वाला है. पूरा मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू थाना क्षेत्र का है.
सड़क पर मिला शव
कुटरू एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने हत्या की पुष्टि की. नक्सलियों ने शव के ऊपर एक पर्चा भी फेंका है लेकिन उस पर्चे पर क्या लिखा किया है, इस बारे में अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मुखबिर के शक में नक्सलियों ने युवक की हत्या की होगी.
नारायणपुर में भी पुलिस अधीक्षक के सामने दो महिला नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. दोनों 7 साल से संगठन में सक्रिय थीं. नक्सलियों की विचारधारा से तंग आकर उन्होंने मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया.
3 जुलाई: नारायणपुर केछोटेडोंगर क्षेत्र के निको जायसवाल कंपनी के आयरन ओर खदान (iron ore mine) में नक्सलियों ने हमला कर दिया था. यहां नक्सली शनिवार की सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच पहुंचे और उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि नक्सली 100 से 200 की संख्या में यहां पहुंचे थे. उसके बाद खदान की सुरक्षा में स्थित फोर्स के कैंप पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर काम करवा रहे मुंशी की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी और सुपरवाइजर की डंडे से पिटाई की थी. इस वारदात में कुल 100 से 200 नक्सली शामिल थे.
22 जून: बस्तर जिले के पखनार इलाके में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की गला रेत कर हत्या कर दी थी और शव को रास्ते पर फेंक दिया. मृतक का नाम बुधराम था, जो पखनार गांव का ही रहने वाला था. बुधराम गांव में लगे साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने बाजार गया हुआ था. इसी दौरान साप्ताहिक बाजार में पहुंचे नक्सलियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता नक्सली मौके से फरार हो गए. बस्तर एसपी दीपक झा ने इसकी पुष्टि की थी.