कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थान्तर्गत जड़गा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनखेता के आश्रित ग्राम शाहीपुर निवासी चरण सिंह धनवार की नाबालिग बेटी लगभग 1 सप्ताह से घर में बिना बताए लापता हो गई. परिजनों ने सभी जगह तलाश करने के बाद जब जड़गा चौकी पहुंचे तो वहां रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया गया. जड़गा पुलिस का कहना है कि शाहीपुर जड़गा चौकी क्षेत्र में नहीं आता है आप जाकर बांगों थाना में रिपार्ट लिखाएं. परिजन अपनी लापता बेटी की शिकायत लेकर जब बांगों थाना पहुंचे तो बांगों पुलिस का कहना था कि शाहीपुर बांगों थाना क्षेत्र में नहीं आता.
लापता बेटी की फरियाद लेकर परिजन पहुंचे SDOP कार्यालय
नाबालिग बेटी की शिकायत लेकर आखिर परिजन पहुंचे कटघोरा SDOP कार्यालय लेकिन SDOP कार्यालय में उपस्थित नही मिले और एक आरक्षक द्वारा कटघोरा थाना में परिजनों को लेकर पहुंचे. आखिर सवाल यहां पर यह उठ रहा है की ग्राम पंचायत बनखेता जड़गा चौकी तथा बांगों थाना में नहीं आता है तो आखिर किस थाना क्षेत्र में आता है. एक बेटी का पिता और उसका भाई आखिर किस थाना में जाकर अपनी लापता बेटी की शिकायत लिखाएं.
फिल्मों स्टाइल पुलिस अपनी सीमा बताकर झाड़ रहे अपना पल्ला
नाबालिग बेटी की तलाश में निकले परिजन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आखिर उनका गाँव किस थाना क्षेत्र में आता है. फ़िल्म मुकाबला में इस तरह की कहानी सभी ने देखी है लेकिन असल में इस तरह का मामला आने से क्षेत्र के लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं . बनखेता ग्राम पंचायत आखिर कोरबा जिले के किस थाना क्षेत्र में आता है यह एक विचारणीय प्रश्न बन कर रह जाता है. एक पिता अपनी लापता नाबालिग बेटी की फरियाद लेकर किसके पास जाएं.