देसी मदिरा में कचरा मिलने से शराब प्रेमी चिंतित


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- उर्जानगरी कोरबा में वैसे तो रिकार्ड मदिरा प्रेमी है।जिसकी बदौलत आबकारी विभाग व प्रशासन को करोड़ो की कमाई प्रति माह होती है। बावजूद इसके आबकारी अमला शराब प्रेमियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बात की जाय देसी मदिरा की तो कोरबा के कुछ शराब दुकानों में कचरा युक्त शराब बेचा जा रहा हैं। सील पैक परंतु कचरा युक्त शराब होने से शराब प्रेमी भी पशोपेश में है की शराब का सेवन किया जाए या नही।वही दर्री भाटापारा देसी शराब दुकान ने हाल ही में 2 दर्जन से अधिक (क्वार्टर)शराब की बोतलें आबकारी निरीक्षक जप्त कर रिपोर्ट उच्य अधिकारियों तक भेजा जा चुका हैं। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की लगातार मिल रही घटिया किश्म की शराब के मामले में प्रशासन क्या कदम उठता है।