रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): राजधानी के गुढ़ियारी में सेल्फी की वजह से मौत (death by selfie) का मामला सामने आया है. एक युवक एनीकट पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया. जिसकी वजह से वह तेज बहाव पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शौक और एडवेंचर के तौर पर सेल्फी लेने गया था. इस दौरान उसका सुंतलन बिगड़ा गया. जिससे वह एनीकट की दीवार से सीधे पानी में जा गिरा.
युवक की लाश बरामद
युवक का नाम हेमंत निषाद बताया जा रहा है. वह दोपहर में खारून नदी (Kharoon River) के पास घूमने गया था. इस दौरान उसे हैरतअंगेज करतब और सेल्फी लेने की सूझी और फिर यह हादसा हो गया. आस पास के लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गोताखोरों की टीम की मदद से पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया. के बाद युवक की लाश को पुलिस परिजनों को सौंप देगी.
खतरनाक है सेल्फी की सनक
छत्तीसगढ़ के युवाओं में सेल्फी को लेकर खतरनाक स्टंट और हैरतअंगेज करतब दिखाने की होड़ मची हुई है. यह युवा वर्ग पर नशे की तरह छा गया है. जिसकी वजह से वह सेल्फी की सनक में पड़ते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर खुद को अलग तौर पर पेश करने की लत में युवा इस तरह के खतरनाक कदम उठाते हैं. जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है.
सेल्फी से मौत का आंकड़ा बढ़ा
एक अनुमान के मुताबिक भारत में सेल्फी की वजह से कई लोगों की मौत होती है. 2011 से 2017 के बीच सेल्फी से हुई मौतों को लेकर किए गए शोध में बड़ा खुलासा हुआ था. इस स्टडी के मुताबिक पूरी दुनिया में सेल्फी की वजह से 259 लोगों की मौत हुई. जिसमें 158 लोगों की मौत भारत में हुई थी. तब से जानकार सेल्फी के लिए दीवानगी के चलन को खतरनाक बता रहे हैं.