International Yoga Day
आज विश्व योग दिवस (International Yoga Day) है. इस मौके पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस साल की योगा थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ (Yoga For Wellness) है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है. योग दिवस पर पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
‘योग करबो-स्वस्थ रहिबो’
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) के मौके पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख से ज्यादा लोग एक साथ योग करेंगे. कोरोना के चलते पिछले दो साल से वर्चुअल योग मैराथन (Virtual Yoga Marathon in chhattisgarh) का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह 7 बजे तक 24 घंटे तक चलने वाले इस वर्चुअल योग मैराथन में राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्री, विधायक शामिल हो रहे हैं. सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग और योग आयोग की तरफ से वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है.
योग करबो स्वस्थ रहिबो
आज बस्तर में विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तरवासियों को 167 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वर्चुअल माध्यम से 24 विकासकार्यों का लोकार्पण और 46 विकास कार्यों का शिलान्यास होगा. इसमें लगभग 67 करोड़ से ज्यादा के 24 कार्यों का लोकार्पण के साथ ही 99 करोड़ से ज्यादा राशि के 46 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
आज बस्तर में विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
पूर्व सीएम के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिल्ली प्रवास पर है. सोमवार को उनके दौरा का दूसरा दिन है. मिशन 2023 के लिए वे दिल्ली गए हुए हैं. इस दौरान वे पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.
रमन सिंह के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन
आज बैलगाड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन
बढ़ते पेट्रोल -डीजल के दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी रायपुर में आज सुबह 10 बजे महंगाई के विरोध में महापौर एजाज ढेबर बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन करेंगे .
आज बैलगाड़ी में ढेबर का प्रदर्शन
आज से फ्री वैक्सीनेशन
आज से 18 साल से अधिक आयु के हर एक व्यक्त को फ्री में वैक्सीन लगेगी. इस बात का एलान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया था. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार मुफ्त टीका (Free Covid Vaccine) लगाएगी.
आज से फ्री वैक्सीनेशन
निर्जला एकादशी आज
हिंदू पंचांग के अनुसार 21 जून दिन सोमवार को निर्जला एकादशी व्रत है. यह एकादशी सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है. निर्जला एकादशी व्रत रखने से सभी 24 एकादशियों के समतुल्य पुण्य का लाभ एवं फल की प्राप्ति होती है. एकादशी व्रत भगवान श्रीविष्णु को अति प्रिय है. पारंपरिक रूप से वर्षभर में दोनों पक्षों (कृष्ण व शुक्ल) को मिलाकर 24 एकादशी व्रत का विधान है. इसमें सबसे तप वाली एकादशी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की है. कारण, यह ऐसी एकादशी होती है, जिसमें अन्न तो दूर जल तक ग्रहण नहीं किया जाता है. इसी कारण इसे निर्जला एकादशी कहते हैं.
निर्जला एकादशी
World Hydrography Day
विश्व जल सर्वेक्षण दिवस 2005 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है. हाइड्रोग्राफर्स के काम और हाइड्रोग्राफी के महत्व को प्रचारित करने के लिए इस दिन को अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन (आईएचओ) द्वारा वार्षिक उत्सव के रूप में अपनाया गया था. विश्व जल सर्वेक्षण दिवस (World Hydrography Day) हाइड्रोग्राफी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में हाइड्रोग्राफरों के काम को प्रचारित करने के लिए मनाया जाता है.
विश्व जल सर्वेक्षण दिवस