रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख से ज्यादा लोग योग करेंगे. कोरोना के चलते इस बार सरकार ने वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है. सोमवार सुबह 6.45 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक 24 घंटे तक चलने वाले इस वर्चुअल योग मैराथन में राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे.
24 घंटे का मैराथन वर्चुअली योग का आयोजन
‘योग करबो-स्वस्थ्य रहिबो’ की थीम पर एक साथ 10 लाख से अधिक प्रदेशवासी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करेंगे. सुबह 6.45 बजे से योगाभ्यास में शामिल होंगे. प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, मंत्रीगण, विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी भी योग में शामिल होंगे. 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग और योग आयोग वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन सोमवार सुबह 6.45 से मंगलवार सुबह 7 बजे तक निरंतर 24 घंटे का मैराथन योग होगा. समाज कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और ट्विटर एकाउंट पर प्रसारित किया जाएगा.
राज्यपाल, सीएम समेत मंत्री और विधायक होंगे शामिल
योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अनुसार सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया अन्य विभागों के मंत्रीगण, विधायकगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित 10 लाख जनसामान्य लोग अपन-अपने घरों से वर्चुअली सम्मिलित होकर योगाभ्यास करेंगे.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील
सीएम भूपेश बघेल और समाज कल्याण मंत्री अनीला भेड़िया ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल योग कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी. पंजीकृत समस्त प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग ई-प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्रदान करेगा. प्रदेश के समस्त जिलों के पंजीकृत प्रथम 100 प्रतिभागियों को योगा टी-शर्ट भी दी गई है.