कोरबा : मारवाड़ी युवा मंच शाखा कटघोरा में रक्तदान का कार्यक्रम हुआ संपन्न,40 लोगो ने रक्त दान

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुरे देश में रक्तदान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 13 जून से 20 जून तक अपनी 665 शाखाओं के माध्यम से कर रही है. इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 18 जून को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

विश्व रक्तदाता दिवस के मद्देनजर आयोजित होने जा रहे इन शिविरों को मंच के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष स्व. पवन जी सिकरिया को समर्पित किया जायेगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री कपिल जी लखोटिया तथा रक्तदान के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत गांधी के नेतृत्व में देश-विदेश में विभिन्न हिस्सों में फैली शाखाएं सेवा कार्यों में अग्रणी हैं.

छत्तीसगढ़ प्रान्त में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया जी एवं प्रांतीय संयोजक श्रीमती प्रार्थना खंडेलवाल व् रक्तदान चेयरमैन श्री श्रवन अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रान्त के सभी शाखाओं को रक्तदान शिविर लगाने प्रेरित किया जा गया है.
इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा शाखा के प्रांतीय मंत्री पीयूष गर्ग ने बताया की कोरबा शाखा द्वारा भी पूर्व राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन (टोनी) एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रोहिणी सुल्तानिया जी के मार्गदर्शन में मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा शाखा के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान का आज आयोजन किया गया. 40 लोगों ने रक्तदान कर मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम को सफल बनाया.

कार्यक्रम में कटघोरा BMO श्री रुद्रपाल सर् , जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक डॉक्टर जात्रा जी , कटघोरा शाखा संस्थापक पूर्व अध्यक्ष पवन गर्ग , छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल,,कटघोरा शाखा संरक्षक अजय धनोदिया,,प्रदेश चेयरमैन युवा विकास सुमीत अग्रवाल , प्रांतीय सहायक मंत्री पीयूष गर्ग , शाखा अध्यक्ष विवेक अग्रवाल , सचिव आशीष बंसल , उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल , संजय मित्तल साथ ही विकास जी , मनोज जी , श्रीमती वर्षा गोयल ,श्रीमती बबिता धनोदिया,श्री मती रेखा बंसल ,श्रीमती प्रियंका बंसल , चिराग , आदेश , निखिल आदि मंच सदस्य उपस्थित हुए.