कोरबा : जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को वेक्सीन लगवाना अनिवार्य

कोरबा सेंट्रल छत्तीसगढ़ अजय राय:- कोरोना संकट के समय बीसीसीआई द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेश के समस्त क्रिकेट खिलाड़ियों को वैक्सिंन लगाना अनिवार्य है।इसी कड़ी में कोरबा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बी.बी साहू ने बताया कि कोरोना संकट के समय क्रिकेट की पूरी गतिविधियां थम गई थी, जिस वजह से रणजी ट्रॉफ़ी सहीत क्रिकेट की अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न नहीं हो पाई ।लिहाजा लॉकडाउन पश्चात बीसीसीआई ने क्रिकेट गतिविधि आरंभ करने का निर्णय लिया है। जिस कारण जिला क्रिकेट संघ कोरबा को पत्र जारी कर खिलाड़ियों की सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगाना अनिवार्य किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश मणि ने बताया कि जिले के तमाम 18 वर्ष व इससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से वैक्सिंन लगवाना है ।व प्राप्त प्रमाण पत्र को 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के पास जमा करना है। यदि कोई खिलाड़ी वेक्सिन नहीं लगा पाते हैं तो उन्हें आगामी सत्र में किसी भी वर्ग में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा ।कोरबा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रभारी अजय राय ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा समस्त स्टाफ को भी वैक्सीन लगाना है। जिसमें संघ के सभी ऑफिशियल सभी सेलेक्टर्स ,एंपायर, क्यूरेटर ,ग्राउंड स्टाफ ,वीडियो एनालिस्ट भी शामिल है। वैक्सीन लगवाने के बाद जिले में क्रिकेट गतिविधियां आरंभ की जाएगी ।साथ ही वेक्सीनेसनम की संपूर्ण जानकारी सीएससीएसके हेडक्वार्टर में भी आवश्यक रूप से जमा किया जायेगा।