कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कोविड-19 संक्रमण काल में आंगनबाड़ी के मध्यम एवं गंभीर पोषित 152 बच्चों को IGSSS संस्था द्वारा सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया कोविड-19 संक्रमण काल में स्कूल एवं आंगनबाड़ी बंद रहने पर बच्चों को गर्म पका भोजन नहीं दे पा रहे हैं IGSSS संस्था पाली ब्लॉक में सुपोषण प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिससे गंभीर एवं मध्यम पोषित बच्चों के स्वास्थ्य का विकास हो सके इस उद्देश्य से पाली ब्लॉक के 81 ग्राम के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में सूखा राशन का पैकेट वितरण कर रही है इसी बीच आज ग्राम मुनगाडीह ,राहाडीह ,सेम्हकच्छार, पोड़ी में IGSSS संस्था के रूरल मोबिलाइजर श्री डागेश प्रसाद साहू रूरल मोबिलाइजर अन्नपूर्णा साहू एवं वालंटियर कुमार अर्जिता साहू ,राम प्रसाद यादव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सूखा राशन का पैकेट बच्चों को वितरण किया गया