गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- युवा नेता दीपक पांडेय को अजीत जोगी युवा मोर्चा का ग्रामीण जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री पांडे लंबे समय से जोगी परिवार के समर्थक एवं विश्वस्त माने जाते रहे हैं।
अजीत जोगी युवा मोर्चा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद दीपक पांडे ने कहा है कि वे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री एवं मरवाही के कमियां रहे अजीत जोगी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। मरवाही के विधायक एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में अजीत जोगी ने मरवाही एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही में जो विकास की नींव डाली है उसी की परिणीति है कि आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में उनके समर्थकों की बड़ी फौज है। उन्होंने कहा कि अभी उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे कोरोनावायरस संक्रमण काल में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जन जागरूकता का कार्य चला रही है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के हर कमजोर जरूरतमंदों के साथ उनकी पार्टी खड़ी है।
अजीत जोगी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू द्वारा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी एवं विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह तथा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की सहमति से जारी नियुक्ति आदेश में दीपक पांडे को अजीत जोगी युवा मोर्चा जिला गौरेला पेंड्रा ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री पांडे की नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राम शंकर राय, वरिष्ठ जेसीसी नेता रामनिवास तिवारी, जगदंबा प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ नेता निर्माण जयसवाल, जेसीसी नेता सुनील गुप्ता, संभागीय प्रवक्ता अर्जुन सिंह संतोष साहू, अशोक सोनी,विनय चौबे सहित वरिष्ठ लोगों ने बधाइयां दी हैं।