छत्तीसगढ़: 18+ को रविवार से शुरू होगा टीकाकरण,रायपुर पहुंची ‘कोविशील्ड’ की बड़ी खेप

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरोना वैक्सीन लगाने का इंतजार कर रहे 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन की बड़ी खेप रायपुर पहुंची है, जिसे सभी जिलों को आबंटित किया जा रहा है. इसके साथ ही रविवार से 18+ टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा.

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1 लाख 40 हज़ार कोवि शील्ड वैक्सीन 18 प्लस के लिए पहुँची है. इसके साथ ही बंद पड़े वैक्सीनेशन अभियान को कल से फिर प्रारंभ कर दिया जाएगा. फ़िलहाल, सभी ज़िलों को जरूरत के मुताबिक वैक्सीन भेजा जा रहा है. प्रदेश में एक करोड़ 34 लाख 18+ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक प्रदेश के सात लाख युवाओं को ही वैक्सीन लगाया जा सका है.

इसके पहले छत्तीसगढ़ के लिए हवाई जहाज से वैक्सीन लाया गया, जिसे रायपुर एयरपोर्ट में उतारने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया. एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि 12 बॉक्स में 384 केजी कोविशील्ड वैक्सीन आया है, जिसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है.