नौतपा की आखिरी दिन आज एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मंगलवार को आसमान पर हल्के बादल दिनभर छाए रहे. धूप-छांव का दौर चला और लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा. वहीं आज नौतपा खत्म हो रहा है. 25 मई से इसकी शुरुआत हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में इन 9 दिनों में अधिकतर गिरावट ही दर्ज की गई. केवल एक-दो दिन ही तापमान 40 डिग्री के पार गया. जबकि नौतपा सर्वाधिक गर्मी वाला समय माना जाता है.

Chance of rain at one or two places in Chhattisgarh

आज एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना

राजधानी में तापमान सामान्य

रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5, माना में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी हवा के साथ ही पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है.

Nautapa ends today

नौतपा का आखिरी दिन आजआज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण आज बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Chance of rain at one or two places in Chhattisgarh

आज एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना