रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): पिछले साल 29 मई को 74 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाले छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी की पुण्यतिथि (ajit jogi Death Anniversary ) पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व सीएम अजीत जोगी की पहली पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. अपने ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं. उनका जाना ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जो शायद ही कभी भर पाएगा’
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट
पिछले साल 29 मई को हुआ था निधन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का 29 मई 2020 को निधन हो गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उनका निधन हो गया था. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन साल 2000 से लेकर 2003 तक सीएम रहे.
अजित जोगी का राजनीति सफर
- अजित जोगी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1986 में की.
- 1986–1998 तक लगातार दो कार्यकाल राज्यसभा सदस्य रहे.
- 1998 में वह छत्तीसगढ़ में रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 12 वीं लोकसभा के लिए चुने गए.
- उन्होंने 9 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने 2003 में पूरे छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा का नेतृत्व किया.
- 2004 में उन्हें महासमुंद, छत्तीसगढ़ के लिए 14 वीं लोकसभा में सांसद के रूप में चुना गया था.
- साल 2008 में मरवाही निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले, छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए.
- 2009 के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित होने के बाद जोगी ने लोकसभा सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ के महासमुंद निर्वाचन क्षेत्र में काम किया. हालांकि, जोगी 2014 के चुनाव में अपनी सीट बरकरार रखने में नाकाम रहे और भाजपा के चंदू लाल साहू से 133 मतों से हार गए.
- 2018 में छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी ने बीएसपी और सीपीआई के साथ अपनी नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनाकर चुनाव लड़ा.