बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ सरकार से वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका हाईकोर्ट के वकील शैलेंद्र दुबे ने दायर की है. याचिका में शैलेंद्र दुबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अब ग्लोबल टेंडर जारी कर देना चाहिए.
अन्य राज्यों की तर्ज पर टेंडर जारी करने की अपील
याचिका में कहा गया है कि उत्तरप्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक जैसे देश के कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी को देखते हुए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है. इसी तर्ज पर राज्य सरकार को भी टेंडर जारी करना चाहिए. जिससे लोगो का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जा सके.
वैक्सीनेशन में हो रही देरी
आगे याचिका में कहा गया है की मौजूदा स्थिति में वैक्सीन की पूर्ति करने के लिए देश में केवल दो कंपनियां काम कर रही है. इसकी वजह से देश के कई राज्यों को वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान रोकना पड़ा है. वहीं बात करें अगर छत्तीसगढ़ की तो लगातार वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान की गति धीमी हो गई है. लोगों को पहली डोज के बाद दूसरी डोज के लिए 3 महीने बाद आने को कहा जा रहा है.
इस हफ्ते हो सकती है सुनवाई
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से राज्य सरकार को ग्लोबल टेंडर जारी करने को लेकर आदेश जारी करने की बात कही है. जिससे वैक्सिन की कमी को दूर हो सके और राज्य के सभी लोग टीकाकरण का फायदा ले सकें. मामले में इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है.