गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- वैश्विक महामारी कोरोना के द्वितीय लहर ने पूरे भारतवर्ष मे कोहराम मचा रखा है, जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे कोरोना के संक्रमण के चैन तोड़ने के जिला प्रशासन जनमानस के स्वास्थ्य हितों की प्रतिपूर्ति के जुटी हुई है,उसी परिपेक्ष मे मरवाही पुलिस आमजनता के स्वास्थ्य हितो को ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करते हुए दिखाई दे रहे है, कोरोना के संक्रमण के दौर में मरवाही पुलिस के जवानों की मानवीयता चेहरा फिर एक सामने आया है,जिसकी चर्चा जगजाहिर है,
बता दे बीते दिनो मरवाही जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चनाडोगरी के 17 साल का लड़का मायाराम प्रधान पिता दूजराम प्रधान कोरोना संक्रमित से मृत्यु हो गई थी, कोरोना संक्रमण के डर से ना परिवार वाले छू रहे थे और ना गांव वाले, स्थिति बिगड़ती जा रही थी तभी मरवाही थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के निर्देशानुसार मरवाही के अधिकारी एवं कर्मचारी सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, सनी कोसले, महेंद्र प्रजापति, महेंद्र परस्ते, और जीतेन्द्र आयम अपने जान की परवाह ना करते हुए मृतक के परिवार वालों एवं गांव के लोगों को शांति और सद्भाव के साथ समझाइश देते हुए अंतिम संस्कार करवाया,जिसका मरवाही पुलिस के दरियादिली का जनमानस मे बेहतर प्रतिसाद देखने को मिल रहा है,
बता दे हाल ही मे मरवाही पुलिस के जवान सतपूरन जांगड़े के द्वारा लोहारी के रहने वाले कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मदद की थी जो सोशल साइट मे चर्चा का विषय बनी रही,मरवाही पुलिस की मानवीयता चेहरा फिर आया सामने पुलिस के जवान मदद के लिए बढ़ा रहे हाथ,
वैश्विक महामारी कोरोना के द्वितीय लहर ने पूरे भारतवर्ष मे कोहराम मचा रखा है, जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे कोरोना के संक्रमण के चैन तोड़ने के जिला प्रशासन जनमानस के स्वास्थ्य हितों की प्रतिपूर्ति के जुटी हुई है,उसी परिपेक्ष मे मरवाही पुलिस आमजनता के स्वास्थ्य हितो को ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करते हुए दिखाई दे रहे है, कोरोना के संक्रमण के दौर में मरवाही पुलिस के जवानों की मानवीयता चेहरा फिर एक सामने आया है,जिसकी चर्चा जगजाहिर है,
बता दे बीते दिनो मरवाही जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चनाडोगरी के 17 वर्षीय लड़का मायाराम प्रधान पिता दूजराम प्रधान कोरोना संक्रमित से मृत्यु हो गई थी, कोरोना संक्रमण के डर से ना परिवार वाले छू रहे थे और ना गांव वाले, स्थिति बिगड़ती जा रही थी तभी मरवाही थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के निर्देशानुसार मरवाही के अधिकारी एवं कर्मचारी सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, सनी कोसले, महेंद्र प्रजापति, महेंद्र परस्ते, और जीतेन्द्र आयम अपने जान की परवाह ना करते हुए मृतक के परिवार वालों एवं गांव के लोगों को शांति और सद्भाव के साथ समझाइश देते हुए अंतिम संस्कार करवाया,जिसका मरवाही पुलिस के दरियादिली का जनमानस मे एक बार फिर बेहतर प्रतिसाद देखने को मिल रहा है,
बता दे हाल ही मे मरवाही पुलिस के जवान सतपूरन जांगड़े के द्वारा लोहारी के रहने वाले कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मदद की थी जो सोशल साइट मे चर्चा का विषय बनी रही,
अमूमन देखा गया है कि मरवाही पुलिस आए दिन अपने बेहतर कर्तव्यों का पालन करते हुए इंसानियत और दरियादिली की भी ऐसी मिसाल प्रस्तुत कर रही है, जो जनमानस में कोरोना के दौर में जनमानस के स्वास्थ्य हितो का प्रतिपूर्ति करते हुए, आमजनता के प्रति सुरक्षा व्यवस्था मे नई विश्वास को जन्म देता है,