छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4,943 नए कोरोना सक्रमित, 96 की मौत

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 4,943 नए मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 96 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज कोरिया में 431 मरीज मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 414 और सरगुजा में 315 मरीज मिले हैं.

सर्वाधिक मौत रायगढ़ में हुई

रायगढ़ में 358 , जांजगीर-चांपा में 318 और रायपुर में 348 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक रायगढ़ में 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं रायपुर में 11 , जांजगीर-चांपा में 6 और बिलासपुर में 10 लोगों की मौत हुई है.

पॉजिटिव रेट 7.5% पहुंचा

प्रदेश में पॉजिटिव रेट लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है.प्रदेश में पॉजिटिव दर 7.5% पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 65 हजार 642 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 4943 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में 9867 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.

मौत का आंकड़ा हुआ कम

बीते 24 घंटे में 96 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 54 लोगों की मौत कोरोना विथ को-मॉर्बिडिटी से हुई है. साथ ही प्रदेश में 1414 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 8453 लोग होम आइसोलेशन डिस्चार्ज हुए हैं.