विकासखंड स्तरीय कृषक ऋण माफी तिहार कार्यक्रम में पाली विकासखंड के 2403 किसानों को कुल 7 करोड़ रुपए की कर्ज माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

हिमांशु डिक्सेना कोरबा -:पाली तानाखार के विधायक मोहित राम,ने आज पाली के मंगल भवन में आयोजित राज्य शासन के किसान ऋण माफ़ी योजना के तहत किसानो को ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र बांटे तथा वहा उपस्थित किसानो को राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया। किसान अपने ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र पाकर खुश हुये तथा प्रदेश के मुखिया मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी को हृदय से धन्यवाद दिया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में विधायक श्री केरकेट्टा ने किसानो को राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया तथा किसानो के खेत में सिचाई का हर हाल में ब्यवस्था करने का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ सरकार का किसानो के साथ अटूट सम्बन्ध होना भी बताया इस मौके पर प्रदेश सयुक्त महा सचिव श्री प्रशांत मिश्रा ने मुख्य मंत्री श्री बघेल को एक किसान के बेटा और छोटी सी ही उम्र में अपने पिता जी के साथ खेती के कामो में हाथ बटाते थे तथा हरेली त्यौहार के दिन भौरा चलाकर किसान के बेटा तथा एक किसान छत्तीसगढ़िया मुख्य मंत्री होने का गौरव भी पाया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश सचिव नवीन सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुकलाल जायसवाल ,विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर,जनपद अधयक्ष गणराज सिंह कंवर,जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह,गुरुचरण सिंह, सोना भाई ताम्रकार, सुरेश गुप्ता, अनिल गुप्ता अजय सैनी,सत्तू श्रीवास, कयूम बेग, पिंटू अग्रवाल, तथा समस्त किसान बंधू तथा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण , बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।