गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के वैश्विक महामारी कोरोना
आपदा को मात देने के लिए जिला कलेक्टर गौरेला पेड्रा मरवाही सुश्री नम्रता गांधी के द्वारा जनमानस के स्वास्थ्य हितो की प्रतिपूर्ति के लिए 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का टीका लगवाने हेतु अंत्योदय ,बीपीएल कार्ड, एपीएल कार्ड, और फ्रंटलाइन के परिवारों को कोरोनामुक्त भारत और जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर वाइस साउन्ड और अनेकों माध्यम से लगातार लोगों से अपील की जा रही है, जिसके तहत अंत्योदय, कार्ड बीपीएल एपीएल एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवारों के कोई भी हितग्राही ना छूटे ना ही घर वापस हो,
फ्रंटलाइन परिवारों को नहीं लगा वैक्सीन
सैकड़ों लोग लौटे घर वापस कम पड़ गया वैक्सीन टीका घंटे भर खड़े रहे चिलचिलाती धूप में
जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के ग्राम सिवनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे 18+वैक्सीन टीका की दूसरी पारी की शुरुआत मे सोमवार को हुई जिसमें
18+युवाओं और फ्रंटलाइन के परिवारो की भीड़ घंटो भर इंतजार करते रहे जिसमें बीपीएल परिवारों के 40 हितग्राहियों को ही वैक्सीन टीका लगवाया गया, बाकि लोग हताश होकर घर लौट आए,गौरतलब है कि जिला प्रशासन गौरेला पेड्रा मरवाही के जनमानस के स्वास्थ्य हितों के प्रतिपूर्ति के लिए वैक्सीन टीका लगवाने हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान किया रहा है, लेकिन वैक्सीन टीका लगवाने वाले हितग्राही अभी भी इंतजार कर रहे हैं,जिसकी प्रतिपूर्ति नितांत आवश्यक है,