कोरबा : लॉकडाउन में कई दिनों से बिजली की मार झेल रहे हैं ग्रामवासी , ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग का अव्यवस्था आलम

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):- कोरबा जिले में मौसम के तेज बारिश और आंधी तूफान आने से के बाद बिजली व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में चरमरा गई है ग्राम पंचायत गुरुमुड़ा(पोड़ी ब्लाक) के राईबाहर मोहल्ला में विगत दिन 13.05. 2021 से विद्युत व्यवस्था पुरी तरह चरमराई हुई है ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश और आंधी तूफान आने से ट्रांसफार्मर जल गया है जिसकी सूचना कटघोरा सब स्टेशन केंद्र को दी जा चुके है फिर भी उनके द्वारा नया ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगाया गया है जिसके कारण समस्त राईबाहर (गुरुमुड़ा) के मोहल्ले वासीयों को पानी तथा अन्य कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन एवं बिजली विभाग को गांव जल्द से जल्द ट्रांसफर विद्युत व्यवस्था को से चालू करने की ग्रामीणों ने अपील की , एक तरफ सरकार बिजली माफ करने की बात करती है वही बिजली विभाग के अफसर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली हाफ करने में जुटे हुए हैं ।