मुख्यमंत्री बघेल ने जांजगीर-चांपा में 7 नए कोविड सेंटर का किया उद्घाटन

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जांजगीर-चांपा में 7 नए कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. कोविड केयर सेंटर में कुल 508 बिस्तर लगाए गए हैं. इसमें 214 ऑक्सीजन बेड और 294 सामान्य बेड हैं.

Inauguration of 7 new Kovid Care Centers at Janjgir-Champa

कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

मड़वा कोविड केयर सेंटर में कुल 100 बिस्तर उपलब्ध है. इसमें से 70 ऑक्सीजन बेड है. इसी तरह पामगढ़ कोविड केयर केंद्र में 150 बिस्तरों में 50 बिस्तर ऑक्सीजन से लैस है. जांजगीर पुलिस लाइन में बने कोविड केयर केंद्र में 18 में 8 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. कुलिपोटा कोविड केयर केंद्र में 150 में से 50 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. कोविड केयर केंद्र पीआईएल में उपलब्ध 50 बिस्तरों में पांच बिस्तर ऑक्सीजन बेड, कोविड केयर केंद्र नवागढ़ के सभी 10 बिस्तर ऑक्सीजन से लैस है. कोविड केयर केंद्र जिला चिकित्सालय जांजगीर में 30 में 21 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है.

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का वर्चुअल शिलान्यास

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय से ही बिलासपुर में 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत के अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की. अरपा नदी पर किए जाने वाले उत्थान और तट संवर्धन कार्य की लागत 93 करोड़ 70 लाख रुपये होगी.

बिलासपुर में जिला प्रशासन और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया. जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की. अरपा उत्थान और तट संवर्धन कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी के तौर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया वर्चुअल रूप से जुड़े.