(सेंट्रल छत्तीसगढ़ ):-
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आज
हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन 1820 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल जिन्हें दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स माना जाता है, वे पैदा हुई थीं. फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक अंग्रेजी समाज सुधारक, सांख्यिकीविद् और आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं.
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का आज 22वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 23वां दिन, दंतेवाड़ा में 24वां, बीजापुर और बस्तर में 27वां, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 28वां दिन है. वहीं सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा, धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 30वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 34वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का 36वां दिन है.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
सेंट्रल विस्टा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई थी. केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण का बचाव किया. दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र ने कहा कि अदालत में याचिका झूठ के आधार पर दायर की गई है. अब इस मामले में आज भी सुनवाई होगी.
सेंट्रल विस्टा
उत्तराखंड और हिमाचल के लिए जारी हुआ अलर्ट
उत्तराखंड के टिहरी जिले के दशरथ डांडा पर्वत में मंगलवार को बादल फटा है. बादल फटने से मलबा नीचे देवप्रयाग में आ गया. कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड हिमाचल में अलर्ट
आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
कई राज्यों में लगे लॉकडाउन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात और गुवाहाटी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. मजदूरों के पलायन को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है.
स्पेशल ट्रेन
गोवा के 8 साल पुराने तरुण तेजपाल केस में आज फैसला
गोवा के पत्रकार तरुण तेजपाल पर 2013 में गोवा के एक होटल की लिफ्ट के भीतर एक महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. सत्र अदालत इस मामले में आज फैसला सुनाएगी.
तरुण तेजपाल केस
तेलंगाना में आज से 10 दिनों का लॉकडाउन
तेलंगाना मंत्रिमंडल ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 12 मई से 10 दिनों के लिए राज्यव्यापी लॉकडाउन का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि इस दौरान रोजाना सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी गतिविधियों के लिए छूट होगी.
तेलंगाना में लॉकडाउन
आज से शुरू होगा कपूरथला में स्थापित कोरोना केयर सेंटर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से कपूरथला में कोविड केयर अस्पताल स्थापित किया गया है. भुलत्थ में रॉयल पैलेस में तैयार ये सेंटर आज से शुरू हो जाएगा.
वाराणसी के सभी जनसेवा केंद्र आज से खुलेंगे
आज से वाराणसी के सभी जनसेवा केंद्र खोल दिए जाएंगे. सभी केंद्र नियमित रूप से अपने समय पर खुले रहेंगे. अधिकारियों ने इस बात की मंगलवार को पुष्टि की है.
UAE ने पाकिस्तान समेत चार देशों पर आज से ट्रैवल बैन लगाया
बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए UAE ने चार देशों पर आज से ट्रैवल बैन लगा दिया है. हालांकि इसमें भारत शामिल नहीं है. UAE ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के अपने यहां आने पर रोक लगा दी है.
UAE में ट्रैवल बैन