कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कोरबा वनमंडल के अधीन जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित ग्राम गीतकुंवारी में हाथी ने आज सुबह करीब 9:30 बजे एक अधेड़ महिला को मार डाला। वन परिक्षेत्र कुदमुरा के जंगल मे दिलमोती पति साधराम उम्र 40 वर्ष को हाथी ने पैरों से रौंद डाला और महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। महिला तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी तब यह घटना हुई। इस बारे में कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय का कहना है कि यह हाथी कल रविवार रात को रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ से निकलकर सीमावर्ती वन परिक्षेत्र कुदमुरा में प्रवेश किया है और हम लोग हाथी आने की सूचना ग्रामीणों को दे नहीं पाए। अक्सर हाथी आने की मुनादी कराई जाती है ताकि ग्रामीण सजग हो कर रहें व सुरक्षित स्थानों पर जाने के साथ ही वनोपज तोड़ने या अन्य कार्य के लिए जंगल की ओर न जाएं लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। हाथी मित्र दल, गजराज वाहन और वन अमले ने रात में और न सुबह कोई चेतवानीपूर्ण मुनादी कराई गई। बहरहाल मौत के बाद अब वन अमला अपनी विभागीय कार्यवाही में जुट गया है।