गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- कोविड केयर हाॅस्पिटल टीकरकला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के कोविड केयर सेंटर टीकरकला में कुल 50 ऑक्सीजनेटेड बेड में 29 मरीज भर्ती है और 21 ऑक्सीजनेटेड बेड वर्तमान में उपलब्ध है । इसी प्रकार कुल 150 नान-ऑक्सीजनेटेड बेड में 31 मरीज भर्ती है और 119 बेड वर्तमान में उपलब्ध है । इस प्रकार कोविड केयर सेंटर टीकरकला में कुल दो सौ बेड में से 140 बेड उपलब्ध है । इसी प्रकार कोविड केयर संेटर डोगरिया मे कुल उपलब्ध 30 आॅक्सीजनेटेड बेड मे 17 मरीज भर्ती है और 13 आॅक्सीजनेटेड बेड खाली है, तथा कुल 70 नाॅन आक्सीजनेटेड बेड मे 21 मरीज भर्ती है और 49 बेड वर्तमान मे उपलब्ध है। कोविड केयर संेटर डोगरिया मे आवश्यकतानुसार बेडो की संख्या बढायी जा सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर टीकरकला से आज 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है और सामान्य जीवन जी रहे है ।
साथ ही उन्होने
आज कोविड केयर सेंटर टीकरकला से आज 21 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज