कटघोरा: जिला कलेक्टर का SDM सूर्यकिरण तिवारी को निर्देश.. खारिज की जाए सभी वैवाहिक अनुमतियाँ.. जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर हालात पर रखें नजर..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना: कोविड उन्मूलन की दिशा में प्रयासरत जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी किरण कौशल ने कटघोरा अनुविभाग में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास और विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी सूर्यकिरण तिवारी को खनन क्षेत्र कुसमुंडा-दीपका हेतु अहम दिशानिर्देश दिए है.

इन निर्देशों में कोविड-19 नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु मेडिसिन किट वितरण हेतु प्रभारी नियुक्त करने की बात कही है. होम आइसोलेशन के संबंध में कहा गया है कि कोई भी कोई मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होने पर तुरंत कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने किया जाए साथ ही इस हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाना सुनिश्चित करें. इसी तरह होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों की निगरानी, एक्टिव सर्विलेंस टीम द्वारा प्रतिदिन 5 घरों का सर्वे किए जाने तथा तीन दिवस के भीतर सर्वे पूर्ण करने, दवाई वितरण एवं खिलाना सुनिश्चित पश्चात सैंपलिंग करने, विधायक, सरपंच व अन्य सामाजिक जनप्रतिनिधि के साथ मीटिंग कर सामंजस्य स्थापित करने तथा शादी के नए आवेदन निरस्त करने एवं जो अनुमति मिल चुकी है उसे भी निरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया.

एसडीएम श्रीमती तिवारी ने अपने मातहत अफसरों, कर्मियों से जिला कलेक्टर के उक्त निर्देशो पर तत्काल अमल सुनिश्चित करने को कहा है.