कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चौकी क्षेत्र में जागरूकता वाहन रवाना 52 ग्राम पंचायतों में दिया जा रहा है संक्रमण बचाओ की जागरूकता..

चौकी हरदी बाजार क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चौकी हरदी बाजार पुलिस की कार्यवाही

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- वर्तमान में कोरोनावायरस की संक्रमण को देखते हुए प्रभावी रोकथाम हेतु जिला कोरबा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के संबंध में चौक चौराहा गली मोहल्ला में पहुंचकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को समझाईश दिया जा रहा है तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी हरदी बाजार निरीक्षक राजेश पटेल के अगुवाई में चौकी हरदी बाजार क्षेत्र में कोरोनावायरस के नियमों का पालन हेतु जागरूकता वाहन 1 मई से संपूर्ण हरदी बाजार क्षेत्र में गली गली मोहल्ला चौक चौराहा में जाकर समझाइश दिया जा रहा है समझाइश देने के बावजूद भी लॉक डाउन का उल्लंघन कर बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे बिना काम के घूमते रहने से संक्रमित फैलने की आशंका बनी रहती है ,इसी कड़ी में चौकी प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि 2 मई को बेवजह घूमते मिलने से कुल 3 आरोपियों के विरुद्ध धारा 269 ,270 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर हरदी बाजार पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध चौकी हरदी बाजार कोरबा पुलिस की कार्यवाही इस प्रकार जारी रहेगी साथ ही आम जनता से अपील है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें बेवजह बाहर ना निकले जिसमें तीन आरोपी उनके ऊपर कार्यवाही की गई है आशीष वैष्णव पिता रोहित वैष्णव उम्र 23 वर्ष निवासी राताखार जिला कोरबा, सतीश चंद्र जयसवाल पिता स्वर्गीय भगवती प्रसाद जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी हरदी बाजार, भुवन पाल पटेल पिता भुनेश्वर पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी कुसमुंडा इन तीनों के ऊपर कार्यवाही किया गया है,हरदी बाजार चौकी क्षेत्र में लगभग 52 ग्राम पंचायत है जहां चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल के अगुवाई में अपनी टीम के साथ गांव गांव जाकर गली मोहल्ला में कोरोनावायरस के बचाव हेतु जागरूकता वाहन रवाना किया गया है जिसमें लाउडी स्पीकर के माध्यम से लोगों को बार-बार संदेश दिया जा रहा है इस कड़ी में कई ऐसे जो लोग हैं जो बेवजह बाहर निकल कर घूम रहे हैं ऐसे लोगों को समझाइश देते हुए उठक बैठक भी लगाया जा रहा है फिर भी लोग इस विश्व महामारी संक्रमण को खिलवाड़ समझते हुए बाहर बेवजह निकल रहे हैं ,पुलिस अब ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करेगी ।।