नारायणपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण करने के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया गया. वहीं कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिले में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. टीकाकरण के लिए राज्य शासन ने जनसंख्या के हिसाब से प्रत्येक जिले को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है. लेकिन नारायणपुर जिला कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रहा है. जिले में अभी तक 50 प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका है.
नारायणपुर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू
वहीं जिले में कोरोना टीकाकरण के काम में लापरवाही बरतने की बात भी सामने आ रही है. वैक्सीन के खराब होने की खबर भी सामने आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने वेस्ट हो रहे वैक्सीन के संबंध में सीएमएचओ को जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं.
16 जनवरी से 28 अप्रैल तक जिले में स्वास्थ्य विभाग को अनुमानित 57 हजार 424 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम साबित हुआ. जिले में अबतक 25 हजार 329 लोगों को ही टीका लग पाया है. यानी 41.77 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लगाई है. 19 हजार 813 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मांगा गया जवाब
27 अप्रैल तक की स्थिति में नारायणपुर जिले में कोवैक्सीन की 18 प्रतिशत और कोविशील्ड की 8 प्रतिशत वैक्सीन वेस्ट हो गई. कुल 146 डोज खराब हो चुके हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण के काम में गंभीर लापरवाही को उजागर करता है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक ने स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में जवाब मांगा है.