स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियों को कटघोरा नगर पालिका द्वारा सुरक्षा किट सम्मानित कर प्रदान किया गया

   

  • हिमांशु डिक्सेना( कटघोरा )-: आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर पालिका कटघोरा और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं वह भी इंसान ही है आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे |
  • आज कटघोरा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया जिसमें उन्हें साड़ी, जूता, रेन कोट दिया गया। डोर टू डोर सुबह महिला कर्मचारी एवं पुरुष कर्मचारियों द्वारा कचड़ा एकत्रित कर स्वच्छता पर सहयोग प्रदान करते चले आ रहे है इस मौके पर नगर पालिका मुख्य अधिकारी श्री पी सी कश्यप , अध्यक्षा श्रीमती ललिता डिक्सेना, पार्षद राधिका डिक्सेना, राजेश्वरी जात्रा, ताहिरा बेगम, स्वच्छता कोर्डिनेटर पूर्णिमा गर्ग, सच्चिदानंद तिवारी, तथा नगरपालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।