कांग्रेस नेता और डीएलएफ कॉलेज के चेयरमैन बसंत शर्मा का कोरोना से निधन.

बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): शहर के अरपापार क्षेत्र के निवासी, कांग्रेस नेता और DLS कॉलेज (DLS PG College, Bilaspur) के संचालक बसंत शर्मा का निधन हो गया. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. पिछले हफ्ते ही उन्हें अपोलो अस्पताल भर्ती करवाया गया था. जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई.

बसंत शर्मा 55 साल के थे. उनके असामयिक निधन से लोग दुखी और हैरान हैं. बसंत शर्मा को पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती करावाया गया था. जहां रविवार सुबह हार्ट अटैक से उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता थे बसन्त

बसंत शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ और ऊर्जावान नेता थे. वे कई बार पार्षद रहे. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. वे बिलासपुर के प्रतिष्ठित डीएलएस कॉलेज के चेयरमैन भी थे. बसंत शहर के काफी लोकप्रिय और सम्मानित नेता थे. उनके अचानक चले जाने से लोगों में शोक की लहर है. कुछ महीने पहले कोरोना से उनके DSP भाई की मौत हो गई थी.

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा था हाल-चाल

उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का फोन आया था. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से उनके उपचार को लेकर चर्चा भी की थी.