कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कोरोना काल में इस तांडव के बावजूद जुआड़ियों को विशेष संरक्षण दिया जा रहा है।आलम यह है कि इस विशेष पास के बदौलत लगभग 200 जुआड़ी जिले के विभिन्न फड़ो पर अपनी आमद दे रहे है। एक तरफ जहां सड़क,गली, शहर में सन्नाटा पसरा है वहाँ बाकायदा बकरा भात के आयोजन के साथ मदपान की भी व्यवस्था रहती है।सूत्रों की मानो तो जुआ फड़ में आलीशान व्यवस्था की जा रही है। बात की जाए जुआ फड़ के संचालन की तो बाँकी मोंगरा, मड़वारानी ,दीपका में यह मेला आयोजित हो रहा है। वही यह खबर भी सामने आ रही है कि फड़ के मुखिया का कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद फड़ संचालन बदस्तूर जारी है।बात की जाए जुवां की तो ताश के पत्तो के अलावा क्रिकेट बिडिंग भी सर चढ़ कर बोल रहा है।कुछ ऐसे फड़ संचालक भी है जो अपने फड़ की ग्राहीकी बढ़ाने के लिए ऑन द स्पॉट लोन देने की सुविधा भी रहे है। गौरतलब है कि जहां आम आदमी का सडक में चलना दूभर है ,बीमार लोगो के परिजन रोगियों से मिलने कई जतन कर रहे है। वही कोरबा जिले के जुआड़ियों को विशेष पास दिया जना जिले की पुलिसिंग पर सवालिया निशान छोड़ रहा है।