कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कटघोरा की अध्यक्षता में कटघोरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना पाॅजिटीव प्रकरणों की जानकारी, होम आईसुलेशन एवं हास्पिटल, अलाॅटमेंट की प्रक्रिया, दवाई, आक्सीमीटर उपलब्धता की समीक्षा, कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेम्पलिंग, टीकाकरण की स्थिति सहित कंटेनमेंट जोन प्रस्ताव एवं पालन की स्थिति की समीक्षा हेतु नगर पालिका परिषद् कटघोरा, दीपका, नगर पंचायत छुरीकला एवं जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत गठित निगरानी दल / एक्टीव सर्विलंेस टीम के नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नानुसार निर्देश दिये गये –
- कोविड पाॅजिटीव प्रकरणों की समीक्षा – अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा कटघोरा अनुभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षकों से केाविड पाॅजिटीव आने वाले प्रकरणों की पूछताछ की गई। जिसमें त्वरित प्रत्योत्तर नही दिये जाने पर प्रतिदिन राजस्व निरीक्षकों को धनात्मक प्रकरणों की जानकारी रखने सहित क्लस्टर में पाॅच से अधिक धनात्मक आने वाले प्रकरणों में अपने सर्किल अंतर्गत आने वाले ग्रामों का स्वयं दौरा कर कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव पटवारी सहित संयुक्त हस्ताक्षर से ही दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- नोडल अधिकारियों की नियुक्ति – अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा नायब तहसीलदार दीपका को सभी विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को विशिष्ट कार्यो का आबंटन करते हुये प्रतिदिवस जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अनुभाग स्तरीय कोविड क्वीक रिस्पांस टीम का गठन करते हुये कार्य आबंटित किये गये।
- सक्रिय कंट्रोल रूम की स्थापना – अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा नायब तहसीलदार दीपका को अनुभाग स्तर पर प्रतिदिवस धनात्मक कोरोना मरीजो की जानकारी प्राप्त होने पर अविलंब उनकी पहचान करते हुये होम आईसुलेशन एवं हास्पिटल, अलाॅटमेंट की प्रक्रिया, दवाई, आक्सीमीटर उपलब्धता की समीक्षा, कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेम्पलिंग, टीकाकरण की स्थिति की जानकारी हेतु कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना हेतु निर्देश दिये गये जिस पर तत्काल केाविड कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुये ड्यूटी आदेश जारी किया गया तथा कंट्रोल रूम नं. 86022 92048, 93294 13614, 93294 14570 जारी कर तीन शिप्ट में अधिकारी / कर्मचारियेां की ड्यूटी लगायी गई।
- कोविड हेल्प लाईन की स्थापना – अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा नायब तहसीलदार दीपका को अनुभाग स्तर पर लाॅक डाउन अवधि सहित विभिन्न परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की सहायता हेतु 24ग7 समयावधि में सहायता किये जाने के लिये कोविड हेल्प सेल की स्थापना के निर्देश पर तत्काल कोविड हेल्प लाईन कटघोरा की स्थापना की गई, जिसमें हेल्प लाईन नं. 88159 97282 जारी कर तीन शिप्ट में अधिकारी / कर्मचारियेां की ड्यूटी लगायी गई।
- कंान्टेक्ट ट्रेसिंग को सक्रिय करना – प्रतिदिवस रात को प्राप्त कोरोना पाॅजिटीव प्रकरणों की सूची प्राप्त होने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्यतः दोपहर 12 बजे तक तथा संपर्क सूची के अधार पर हुये सैम्पलिंग पर 03 बजे तक कान्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्यतः किये जाने हेतु कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को निर्देशित किया गया ।
- समय पर दवा का वितरण – सैम्पलिंग उपरांत मौके पर ही धनात्मक मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं दवा वितरण हेतु सैम्पलिंग में लगे कर्मचारियों को निर्देशित किये जाने के संबंध में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया गया ।
- खदान प्रभावित ग्रामों का सर्वे – खदान के समीपस्थ स्थित ग्रामों में पाये गये धनात्मक मरीजों की जानकारी ली गई तथा सभी राजस्व निरीक्षकों को मैपिंग करते हुये कंटेनमेंट जोन बनाये जाने सहित नक्शा तैयार करने के निर्देश दिये गये साथ ही संबंधित ग्रामों से खदान क्षेत्र में ड्रायवरी – हेल्परी अन्य कार्य हेतु जाने वाले लोगो की जानकारी संकलित किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा को निर्देशित किया गया।
- सैम्पलिंग की कार्ययोजना – तहसीलदार दर्री को प्रतिदिवस होने वाले सैम्पलिंग की विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पूर्व से ही कार्ययोजना तैयार कर सैम्पलिंग तथा मौके पर ही कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित दवा वितरण को सुनिश्चित किये जाने सहित प्रतिदिवस शाम 5 बजे रिर्पोटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये।
- टीकाकरण – तहसीलदार दर्री को प्रतिदिवस होने वाले टीकाकरण की विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पूर्व से ही कार्ययोजना तैयार कर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारियों के समन्वयन से टीकाकरण में बढोतरी हेतु नियोजित किया गया ।
- राजस्व अमले की मुस्तैदी – अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा सभी राजस्व निरीक्षकों को लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने तथा पटवारियों को फिल्ड में मुस्तैद रहकर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
- एक्टीव सर्विलेंस – सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी एक्टीव सर्विलंेस की जानकारी निर्धारित कंटनेमेंट जोन की जानकारी प्रतिदिवस शाम 5 बजे प्रस्तुत करंेगे।
- आईसोलेशन सेंटर:- निगरानी दल चेक लिस्ट अनुसार सुविधा होने पर ही होम आईसोलेशन की अनुशंसा करेंगे अन्यथा की स्थिति में आईसोलेशन सेंटर में शिप्ट किया जावें, जिसकी जिम्मेदारी सभी सहायक प्रभारी अधिकारियों की होगी । कुल धनात्मक मरीजो में से न्यूनतम 20 प्रतिशत का निरीक्षण प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन करेंगे।
- अंतिम संस्कार हेतु व्यवस्था – धनात्मक मरीजों के आकस्मिक देहांत पर कोविड गाईड लाईन्स का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किये जाने हेतु शव वाहन, लकड़ी, पी.पी.ई.कीट, मास्क, ग्लब्ज, सेनेटाईजर, डेड बाडी कव्हर पर्याप्त संख्या में व्यवस्थित किये जाने हेतु नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कटघोरा को निर्देशित किया गया।
- कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्रियों सहित जल आपूर्ति की उचित व्यवस्था – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के भीतर धनात्मक मरीजों के लिये पृथक से जल आपूर्ति की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये तथा वालेनटियरर्स के माध्यम से राषन समाग्रियों की आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिये गये।
- आक्सीमीटर की उपलब्धता – विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को प्राप्त आक्सीमीटर को सभी पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से निगरानी दल को एक-एक तथा नगरीय क्षेत्रों में सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यकतानुसार उपयोग हेतु एक-एक नग आक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ।
उपरोक्त बैठक मंे निम्नानुसार अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे –
1 अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी – श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी
2 प्रभारी तहसीलदार कटघोरा – श्री शशिभूषण सोनी
3 तहसीलदार दर्री – श्री प्रांजल मिश्रा
4 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा – श्री एस.एस. रात्रे
5 विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा – डाॅ रूद्रपाल सिंह कंवर,
6 विकास खण्ड परियोजना अधिकारी – श्रीमती ममता तुली
7 विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा – श्री डी. लाल
8 मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा – श्री जे. बी. सिंह
9 मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपका – श्री भोला सिंह ठाकुर
10 मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुरीकला – श्री भूपेश दीवान
ए.बी.ई.ओ., बी.आर.सी. कटघोरा एवं अन्य सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश पर बैठक समाप्त किया गया।
धनंजय डिक्सेना की रिपोर्ट…