छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 16,750 नए कोरोना सक्रमित , 197 की मौत

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 16,750 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

16750 new corona patients found in Chhattisgarh on Thursday

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16,750 नए कोरोना मरीज, 197 लोगों की मौत

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में गुरुवार को 3,035 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. रायपुर में एक बार फिर कोरोना ने 3 हजार का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को रायपुर में सर्वाधिक 3035 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 65 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.

16750 new corona patients found in Chhattisgarh on Thursday

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16,750 नए कोरोना मरीज, 197 लोगों की मौत

15,051 लोग गुरुवार को हुए डिस्चार्ज

पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. गुरुवार को प्रदेशभर में 15,051 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में गुरुवार को 1759 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. वहीं 13 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

गुरुवार को प्रदेश में हुए 55,000 कोरोना टेस्ट
प्रदेश में जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 55,000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 16,750 कोरोना मरीज मिले हैं.

22 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस16,750
कुल एक्टिव केस1,21,555
अब तक कुल पॉजिटिव6,05,568
गुरुवार को मौत197
अबतक कुल मौत6674

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर18749
दुर्ग12453
राजनांदगांव8384
बिलासपुर9160
बलौदाबाजार7792

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीखनए मरीज
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10,521
12 अप्रैल13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256
16 अप्रैल14,912
17 अप्रैल16,083
18 अप्रैल12,345
19 अप्रैल13,834
20 अप्रैल15,625
21 अप्रैल14,519
22 अप्रैल16,750