आज दिनभर की बड़ी खबरों पर, सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

कोंडागांव में आज से टोटल लॉकडाउन

कोंडागांव में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में 20 अप्रैल को शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सात में से छह जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.

दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का तीसरा दिन

दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. बीजापुर में लॉकडाउन का चौथा और बस्तर में पांचवां दिन है. इसके अलावा बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बलरामपुर, सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के कुल 23 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है.

चैत्र नवरात्र का आठवां दिन आज, भगवती महागौरी की करें पूजा

शक्ति की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि का समापन परंपरानुसार अष्टमी-नवमी पूजन के साथ होगा. आज नवरात्र का आठवां दिन है. नवरात्र के आठवें दिन भगवती महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.

पीएम मोदी आज टीका उत्पादकों के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें कोरोना महामारी से निपटने के लिए तमाम उपायों पर मंथन होगा. सोमवार को बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2.74 लाख नए कोरोना मरीज मिले और करीब 1,619 लोगों की जान चली गई है.

PM Modi will hold a meeting with vaccine growers today

पीएम मोदी आज टीका उत्पादकों के साथ करेंगे बैठक

आईपीएल T-20 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा मुकाबला

आईपीएल 2021 का 13वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस आईपीएल के अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दोनों टीम ने अब तक दो-दो मुकाबले जीते हैं. ऐसे में दोनों जीत की अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे.

दिल्ली दंगों के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट कर सकता है सुनवाई

दिल्ली दंगों के मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई कर सकता है.

Karkardooma Court may hear hearing in Delhi riots case

दिल्ली दंगों के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट कर सकता है सुनवाई

मनसुख हिरेन मर्डर केस में एनआईए कर सकता है एक अन्य गिरफ्तारी

एनआईए से मनसुख हिरेन मर्डर केस में एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की प्रबल संभावना है.

Mansukh Hiren Murder Case

मनसुख हिरेन मर्डर केस

महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन को लेकर आज समीक्षा बैठक

महाराष्ट्र में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन की विभिन्न शहरों के हालातों की समीक्षा की जाएगी. उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा.

Review meeting today regarding corona lockdown in Maharashtra

महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन को लेकर आज समीक्षा बैठक

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर सकती है सीबीआई

महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है.

Former Home Minister Anil Deshmukh

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक होगी. सीएम रामनवमी को लेकर लोगों से कर सकते हैं सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही नए दिशा निर्देश भी इस दिन के लिए जारी हो सकते हैं.

CM Shivraj Singh Chauhan will review meeting today

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे समीक्षा बैठक