दुर्ग में तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना मरीज , डेथ रेट भी बढ़ा

दुर्ग(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं कोरोना को हराने वालों की संख्या बढ़ी है. रविवार को तीन हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी शनिवार से आंशिक कम है, लेकिन चिंता अब भी बरकरार है. क्योंकि मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया. जिले में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जो प्रशासन के साथ ही आम लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

4 दिनों में 11 हजार से अधिक मरीज रिकवर

रविवार को मेडिकल बुलेटिन आया, तो दुर्ग के लोगों को थोड़ी राहत मिली. जिले में रिकवर होने वालों की संख्या अच्छी है. रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से कम रही. वहीं इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी थोड़ा कम हुआ है. जिले में रविवार को 3,961 सैंपल लिए गए. इनमें से 1,282 संक्रमित मरीज पाए गए. यानी कि पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत तक रहा, जबकि शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 41 प्रतिशत था. मतलब इसमें पिछले दिनों के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी आई है. इसी तरह रिकवर होने वालों की संख्या भी शनिवार से बेहतर रही. रविवार को 3,157 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि बीते 4 दिनों की बात की जाए, तो 11,258 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

दुर्ग में तेजी से बढ़ रहा रिकवरी रेट

तिथिमरीज रिकवर हुए
15 अप्रैल1439
16 अप्रैल3672
17 अप्रैल2990
18 अप्रैल3157


अप्रैल में कब कितने मरीज मिले

1 अप्रैल996
2 अप्रैल964
3 अप्रैल857
4 अप्रैल995
5 अप्रैल1169
6 अप्रैल1838
7 अप्रैल1664
8 अप्रैल2132
9 अप्रैल1787
10 अप्रैल2272
11 अप्रैल1591
12 अप्रैल1591
13 अप्रैल1755
13 अप्रैल1755
14 अप्रैल1647
15 अप्रैल1778
16 अप्रैल1955
17 अप्रैल1887
18 अप्रैल1282

नहीं थम रहे मौत के आंकड़े

प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, रविवार को दुर्ग जिले में 3,961 सैंपल लिए गए. इनमें से 1,262 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत है. वहीं अस्पताल और होम आइसोलेशन में रहने वाले 3,157 मरीज रिकवर हुए. इसके साथ ही 22 लोगों की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हुई है, जबकि शनिवार को मौतों की संख्या 24 थी.