धमतरी: क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं जाने पर 4 लोगों के खिलाफ f.i.r.

धमतरी ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम पंचायत डाभा (Gram Panchayat Dabha) में गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित होने के बाद भी क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं जाने पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. सभी के खिलाफ मगरलोड थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

कई बार समझाने के बाद नहीं माने लोग

ग्राम पंचायत डाभा के सचिव दूजराम ध्रुव ने 13 अप्रैल को थाना मगरलोड में रिपोर्ट दर्ज कराई. यहां संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्राथमिक शाला डाभा को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसमें ग्राम डाभा निवासी के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं पहुंचे. जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैध ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए हर व्यक्ति को सचेत होकर रहना होगा. शासन के निर्देशानुसार जिसके घर में सुविधा ना हो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. इससे अन्य व्यक्तियों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा. बावजूद इसके व्यक्ति नहीं माने और जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.