उत्तर प्रदेश के सीएम योगी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आएं लोगों से की ये अपील

लखनऊ (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. सीएम योगी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में कई लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को खुद को आइसोलेट कर लिया था. मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ओएसडी अभिषेक कौशिक और सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे सीएम ऑफिस में हडकंप मच गया है.