रायपुर: कोरोना महाविस्पोट एक ही दिन में 107 लोगों की मौत..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में सोमवार को 3442 नए मरीज मिले है. राजधानी में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में बिगड़े हालात

दुर्ग में 1591 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 11 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

13 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 13,576
  • कुल एक्टिव केस – 98,856
  • अबतक कुल पॉजिटिव-456873
  • सोमवार को मौत-107
  • अबतक कुल मौत-5031


राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-24107
  • दुर्ग-17878
  • राजनांदगांव-9765
  • बिलासपुर-5576
  • महासमुंद-4181

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीखनए मरीज
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14,098
11 अप्रैल10521
12 अप्रैल13576