रायपुर(सेंटर छत्तीसगढ़):- 6 अप्रैल को राज्य उपभोक्ता फोरम के पूर्व अधीक्षक विनोद साहू और लेखपाल दीनदयाल पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. देवेंद्र नगर पुलिस ने दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ वर्ष 2015 से 2016 के बीच कूटरचित दस्तावेजों से रकम हड़पने का आरोप है.
दोनों आरोपियों ने मिलकर राज्य उपभोक्ता फोरम को 39 लाख रुपये का चूना लगाया है. देवेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विनोद साहू और दीनदयाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.
राज्य उपभोक्ता फोरम को लगाया लाखों का चूना
पंडरी स्थित राज्य उपभोक्ता फोरम कार्यालय के लेखा प्रभारी ने तत्कालीन न्यायालय प्रभारी दीनदयाल पटेल के साथ मिलकर बड़ी रकम का गबन किया है. दोनों ने 2015-16 में फर्जी दस्तावेज के सहारे फोरम को 39 लाख 42 हजार रुपये का चूना लगाया है.
नोटिस किया गया था जारी
कार्यालय ने दोनों कर्मचारियों को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, लेकिन संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण अध्यक्ष के आदेशानुसार कार्यालय अधीक्षक ने 6 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद 7 अप्रैल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गबन के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.