सेंट्रल छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार रायपुर मुख्य मार्ग में बुधवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसायकिल को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति दुर्ग बटालियन का सिपाही बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया. पलारी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पालरी थाना पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार
जिले में पालरी थाना अंतर्गत पाड़ाभाट के पास बाद सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार रायपुर से बलौदाबाजार की ओर आ रहे थे. तभी रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से ट्रक लेकर भाग गया.
बेलगाम भारी वाहन बन रहे लगातार हादसों का कारण
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. लेकिन प्रशासन सड़क हादसों पर काबू पाने में नाकाम है. बुधवार को जिले में दो अलग-अलग जगहों में सड़क हादसे हुए. जिसमे पाड़ाभाट के पास हुए हादसे में दो युवकों की जान गई तो वहीं ग्राम खैन्दा में हुए दूसरे हादसे में एक दस साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. लगातार सड़क हादसों का मुख्य कारण बेलगाम बड़ी गाड़ियों का रोड में दौड़ना है. तेज रफ्तार भारी वाहनों से हर दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे है. जिसमे ज्यादातर हादसों में लोगो की मौके पर ही मौत हो रही है. इन सबके बावजूद यातायात पुलिस रोड में ओवर स्पीड से दौड़ती भारी वाहनों पर लगाम नहीं लगा पा रही है.
घायल युवक दुर्ग बटालियन का सिपाही
घायल युवक दुर्ग बटालियन का सिपाही बताया जा रहा है. जो ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बीते महीने जिले में एक सबइंस्पेक्टर और एक आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. जिसके बाद यातायात विभाग सड़क हादसों में पर काबू पाने की बात कर रही थी. लेकिन दो सड़क हादसों से यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना होगा कि जिले में सड़क हादसों पर कब तक लगाम लगेगा या फिर इसी तरह सड़क हादसों में लोगों की जान जाती रहेगी.