दीपका नगर पालिका CMO से परेशान इंजीनियर ने लगाई कलेक्टर के पास गुहार..पिछले 1 साल से लंबित भुगतान के लिए भटक रहा पीड़ित इंजीनियर.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : विगत 1 साल से अपना वास्तुविद का भुगतान न पाने की वजह से वास्तुविद ने कलेक्टर कोरबा के पास गुहार लगाई, पूछने पर बताया गया कि इंजीनियर ने कार्यादेश पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तुविद का कार्य संपादित करा दिया है और भुगतान के लिए पिछले 1 साल से भटक रहा है, इंजीनियर ने 2 बार पत्राचार भी किया परंतु नगर पालिका दीपका से कोई जवाब नही आया न ही भुगतान हुआ, CMO के इस अड़ियल रवैये से परेशान होकर इंजीनियर ने श्रीमती किरण कौशल जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाई है, इंजीनियर ने बताया कि भुगतान नही होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के मासिक भुगतान में दिक्कत हो रहा है, यंहा बताना लाजिमी होगा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपका का यह भुगतान न करने का पहला मामला नही है पूर्व में एक ठेकेदार ने आत्महत्या तक के लिए आवेदन किया था.

दीपका नगर पालिका परिषद के CMO द्वारा इस प्रकार एक इंजीनियर को भुगतान के लिए सालों से भटकाना बड़ा ही गम्भीर मामला है ऐसा प्रतीत होता है कि जब पढ़े लिखे शिक्षित लोगों को इस प्रकार भटकाया जा रहा है तो आम तथा अशिक्षित व्यक्ति के किसी भी कार्य की सुनवाई कैसे होती होगी यह भी एक चिंतनीय विषय है.