छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है प्रदेश में 24 घंटे में 4617 नये कोरोना मरीज . वहीं 25 लोगों की मौत

रायपुर( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4,617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1007 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,20,613 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 28,987 पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को फिर 4500 के पार मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 25 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. गुरुवार को 11 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 28,987

पिछले 3 हफ्तों से लगातार राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 28,987 से ज्यादा हो चुकी है.

रायपुर में आए सबसे ज्यादा एक्टिव केस

रायपुर लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है. रायपुर में 1327 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में अब 7 हजार 403 एक्टिव केस हो गए हैं. रायपुर में गुरुवार को 9 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में 996 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में अब एक्टिव केस की संख्या 9 हजार 883 हो गई है. दुर्ग में गुरुवार को 7 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राजनांदगांव में भी स्थिति खराब

राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है. राजनांदगांव में 437 नये केस आये हैं.

गुरुवार को 25 कोरोना मरीजों की मौत

रायपुर में सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 7 लोगों की जान गयी है. कवर्धा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर में 1-1 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

गुरुवार को 40,857 कोरोना टेस्ट

प्रदेश में लगातार कोरोना के टेस्ट बढ़ाने की बात की जा रही है. इसे देखते हुए गुरुवार को राज्य में 40,857 कोरोना के टेस्ट हुए.

इन 5 जिलों में गुरुवार को सबसे ज्यादा नए केस मिले-

जिलानए केसकुल एक्टिव केस
रायपुर13277403
दुर्ग9969883
राजनांदगांव4372084
बिलासपुर2881340
महासमुंद182760

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिलाकुल एक्टिव केस
दुर्ग9883
रायपुर7403
राजनांदगांव2084
बिलासपुर1340
बेमेतरा1046