कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त और गंभीर हो गया है। कोविड की रोकथाम को घ्यान में रखते हुए आज देर शाम दस बजे कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल नगर निरीक्षण के लिए निकली। कलेक्टर ने शहर में बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेनसिंग के घूम रहे लोगो को रोककर सख्त हिदायत दी। उन्होंने ऐसे लोगों पर लगभग दो हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया । शहर में संचालित हो रहे होटल रेस्टोरेंटों में निर्धारित समय के बाद भी लोगों के बैठकर खाना खाने और नाश्ता करते पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने ऐसे होटल – कैफ़े संचालको को कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने और बेतरतीब भीड़ इकठ्ठा करने के लिए कड़ी फटकार भी लगाई। कलेक्टर ने सीतामणी स्थित होटल नटराज एवं कृष्णा डेयरी संचालक निर्धारित समय पश्चात होटल में लोगों को बैठा कर खाना खिलाने तथा ग्राहकों को मास्क न लगाए पाए जाने पर जुर्माना वसूल करने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने सुनालिया चौक स्थित
वाह फील्स कैफ़े संचालक को निर्धारित समय के बाद कैफ़े के सामने लोगों की भीड़ इकट्ठा कर नाश्ता परोसने और बिना सोशल डिसटेंसिंग और बिना मास्क के लोगों के बड़ी संख्या में खड़े होकर नाश्ता करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई और एक बाइक को जप्त कर कोतवाली थाना भेजने के निर्देश एसडीएम को दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्द्धन, एसडीएम श्री सुनील नायक, तहसीलदार श्री सुरेश साहू एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमति कौशल ने कोविड संक्रमण रोकने लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से देर शाम 10 बजे शहर के घण्टाघर, टीपी नगर, सुनालिया चौक, सीतामणी एवं सर्वमंगला तक शहर भ्रमण किया। कलेक्टर ने लोगों से बेवजह घर से ना निकलने, ज़रूरी काम होने पर भी मास्क लगाकर ही निकलने, भीड़- भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने, खुद भीड़ ना लगने, सोशल डिसटेंसिंग और हाथों को बार बार सेनेटाईज़ करते रहने की भी अपील की हैं।