नागपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. इसके साथ ही उनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस और चरमपंथी विचारधारा से जु़ड़े दस्तावेज (Maoist Literature) जब्त किये गये. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नक्सल-विरोधी अभियान अब भी जारी है. मरने वाले नक्सलियों में दो महिलाएं भी थीं.
नागपुर से 350 किमी दूर छत्तीसगड़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले के खोबरामेंडा जंगली इलाके में ये अभियान चलाया गया.
इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि शनिवार को जिला पुलिस ने एक राइफल और तीन प्रेशर कुकर बम जब्त किए थे, जिनका इस्तेमाल नक्सली कथित रूप से सुरक्षा बलों पर हमले के लिए करने वाले थे.
गढ़चिरौली रेंज के डिप्टी आईजी संदीप पाटिल ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को खबर मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली नक्सल सप्ताह मनाने के लिए यहां इकट्ठे होनेवाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था.
उन्होंने ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया.
दोनों ओर से, करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली. इस दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया गया जबकि अन्य़ नक्सली अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.