(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
देशभर में आज होली की धूम
आज देश समेत प्रदेश भर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. शासन ने लोगों से नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है. साथ ही हो सके तो घरों में ही होली मनाने की अपील की गई है.
होली का त्योहार
होली खेलेंगे रामलला
राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला बांके बिहारी के भेजे हुए रंग और गुलाल से आज होली खेलेंगे. रामलला तीनों भाइयों सहित बांके बिहारी के भेजे हुए वस्त्र भी धारण करेंगे. रामलला को सफेद वस्त्र वह भी अलग-अलग रंगों से कढ़े हुए भेजे गए हैं. इसके साथ पीले रंग का हर्बल गुलाल भी रामलला के लिए भेजा गया है. जिससे भगवान आज होली खेलेंगे.
होली खेलेंगे रामलला
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की होली
होली मनाने के लिए आज किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक किसान आज मिट्टी से होली खेलेंगे. रविवार को भी होलिका दहन के मौके पर किसानों से तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर होली मनाई. इस मौके पर बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान मौजूद थी.
किसानों की होली
होली के चलते दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो सेवा
होली के मद्देनजर आज दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी. इस आदेश के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर होली की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दिल्ली मेट्रो सेवा
रायपुर पहुंचेंगे टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा प्रवास के बाद सोमवार को रायपुर वापस आएंगे. वे अंबिकापुर से रविवार को रात साढ़े 10 बजे अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना होंगे. वे अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे रायपुर पहुंचेंगे.
मंत्री टीएस सिंहदेव
पीएम मोदी पर बनने जा रही फिल्म की आज से शूटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इंडिया इन माय वैन्स फिल्म बन रही है, जिसके प्रोड्यूसर, डायरेक्टर सुभाष मलिक उर्फ बॉबी हैं. वे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी की जाएगी. फिल्म की शूटिंग यूपी, हरियाणा, पंजाब में होगी. इस फिल्म पर कई महीनों से काम चल रहा था, आज इसका शुभ मुहूर्त है.
पीएम नरेंद्र मोदी
IPL के लिए आज से RCB का प्रशिक्षण शिविर
आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा है कि ‘सभी खिलाड़ी 1 अप्रैल तक पहुंच जाएंगे. फिन एलेन 1 अप्रैल को न्यूजीलैंड में टी 20 खेलेंगे और फिर वो उसके बाद टीम से जुड़ जाएंगे. ABD 28 को आएंगे.’
आरसीबी का प्रशिक्षण आज से
आज से हवाई सेवा की शुरुआत
पुणे-ग्वालियर के बीच हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा की शुरूआत आज से होने जा रही है. Spice Jet सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हवाई सेवा जारी रकेगी. पुणे-ग्वालियर के बीच पांच हजार 819 रुपये किराया है. एसजी 3012 पुणे से ग्वालियर दो. 12:45 02:30. एसजी 3013 ग्वालियर से पुणे दो. 3:20 5:45
आज नामांकन दाखिल करेंगी भाजपा उम्मीदवार मंगला
भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. भाजपा उम्मीदवार मंगला आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.
नामांकन दाखिल करेंगी मंगला
आज लॉन्च हो सकता है Xiaomi का स्मार्टफोन
Xiaomi का फोल्डेबल स्मार्टफोन आज लॉन्च हो सकता है. फोन को पहले से 3C सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि इसके बावजूद Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन में Galaxy Z Fold 2 जैसा हिंज डिजाइन दिया जा सकता है, जिसमें डिस्प्ले बीच से फोल्ड हो सकता है.
दिल्ली मेट्रो सेवा