नगर पुलिस अधीक्षक दर्री क्षेत्र में शाँति समिती की बैठक में लिए गये अहम निर्णय

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- होली त्यौहार के मद्देनजर दर्री नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा दर्री क्षेत्र में निवासरत गणमान्य नागरिकों की अहम बैठक ली।इस दौरान दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा, व थानां प्रभारी विजय चेलक द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व शांति प्रिय ढंग से त्योहार मानये जाने की बात कही।साथ ही असमाजिक तत्वों गुंडा,बदमाश,निगरानी बदमाश,हल्ला हुडंदंग करने वाले,सरारती तत्व,आदि पर कठोर कार्यवाही किये जाने की बात कही।साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वाले ,लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले,पटाख़े आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला जायेगा। पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर कॉम्बिंग गस्त किया जाएगा। होलिका दहन में कम से कम पांच लोग ही उपस्थित राह सकेंगे। होली त्योहार में नगाड़ा, व डी.जे बजाने में पुर्णतः प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की बात भी दर्री पुलिस ने कही। दर्री थानां परिसर में आयोजित शांति समिती में दर्री क्षेत्र सुधीर जैन,भैयालाल यादव,सुनील पटेल,बैजनाथ माहेश्वरी,समस्त पार्षद, मितानिन व पत्रकार भी उपस्थित रहे ।