जांजगीर-चापा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जांजगीर चांपा जिले की सारागांव पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटों में सुलझा लिया है पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दरअसल मामला सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम चोरिया का है जहां शुक्रवार को सुबह पुलिस को एक रक्तरंजित लाश मिली थी जिसके चेहरे को आरोपी ने हथियार से हमला कर पूरी तरीके से बिगाड़ दिया था पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई पोस्टमार्टम के दौरान शव के शर्ट में नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रोगदा के टेलर का नाम पता लिखा हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और संबंधित टेलर के पास मृतक का फोटो लेकर पहुंच गई टेलर ने उसे पहचानते हुए उसे गांव का ही धनेश कश्यप होना बताया जिसके बाद मृतक के घर जाकर उसकी पुष्टि की गई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गांव का ही विजय सूर्यवंशी गुरुवार को मृतक को बाइक में बैठा कर ले गया था संदेह के आधार पर पुलिस ने विजय सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में विजय सूर्यवंशी ने हत्या करना कबूल कर लिया साथ ही इस मामले में अपने साढू राजकुमार गोयल की भी संलिप्तता बताई ।
यह थी हत्या की वजह
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक धनेश कश्यप के साथ उसका पुराना विवाद था जिसके चलते कुछ दिन पहले ही इनके बीच जमकर मारपीट भी हुई थी आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था
आरोपी विजय ने पुलिस को बताया कि धनेश कश्यप ओर उसके साथी उसे जान से मारने की प्लानिंग कर रहे थे इसीलिए उसने अपने साढू के साथ मिलकर धनेश कश्यप को मौत के घाट उतार दिया घटना वाले दिन आरोपी विजय सूर्यवंशी ने मृतक धनेश कश्यप को दारू पार्टी करने का लालच देकर उसे अपने साथ नवागढ़ ले गया जहाँ दोनों ने जमकर शराब पी ओर पूर्व योजना के अनुसार आरोपी विजय ने धनेश को अपने साढू से मिलाने के बहाने सारागांव के ग्राम चोरियां ले गया जहां उसने अपने साढू राजकुमार गोयल के साथ मिलकर पेचकस और हतोड़े से उसके सर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पेचकस ओर हतोड़े को बरामद कर लिया है और दोनों आरोपी विजय सूर्यवंशी ओर राजकुमार गोयल पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।