CORONA UPDATES: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा में एक भी नया केस नही…

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,097 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हजार 753 पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 3 हजार 929 लोगों की जान जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं. शुक्रवार को रायपुर में 382 पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 101 है. राजधानी में मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. अब तक 828 लोगों की मौत हो चुकी है.

शुक्रवार के आंकड़े-

नए केस1097
कुल डिस्चार्ज333
कुल एक्टिव केस6753
मौत9
कुल मौत3929
टेस्ट37,427

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मिले 10 से कम मरीज

जिलाकोरोना के केस
बालोद09
कबीरधाम07
गरियाबंद04
जांजगीर-चांपा02
मुंगेली07
बलरामपुर04
कांकेर08
कोरिया10
बस्तर03
कोंडागांव03
नारायणपुर02
बीजापुर03

इन जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

  • सुकमा
  • दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के पिछले 5 दिन के आंकड़े

  • 18 मार्च- नए पॉजिटिव मरीज-1066, मौत-4
  • 17 मार्च- नए पॉजिटिव मरीज- 887, मौत- 6
  • 16 मार्च- नए पॉजिटिव मरीज- 856, मौत- 8
  • 15 मार्च- नए पॉजिटिव मरीज- 645, मौत- 7
  • 14 मार्च- नए पॉजिटिव मरीज- 475, मौत- 4