कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :-कोरबा पश्चिम, 15 मार्च 2021- इस वर्ष शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। मुख्य अभियंता आरके श्रीवास ने यह विचार हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों से आह्वान किया कि सरंक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कर किसी भी दुर्घटना को टालें और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग दें।
राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता आरके श्रीवास, अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले एवं राजू लहरी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि संपूर्ण सुरक्षा के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों का सामूहिक प्रयास जरूरी है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले ने कहा कि सभी को सरंक्षा के प्रति अधिक सजगता व जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। संरक्षा सप्ताह में हुए विविध स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अभियंता एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार बांटा गया। पुरस्कृत होने वालों में भगवती बंजारा, प्रीति पाटले, रीता क्षेत्रपाल, संतोष राव धुर्वे, आभा झा, डाॅ. कमल नारायण साहू, डाॅ. मंजुला साहू, संगीता कश्यप, दीपक ठाकुर, कुनाल रंजन, प्रीति गुप्ता, तरूण श्रीवास्तव, लक्ष्मी प्रसाद साहू, जीपी कैथवाल, आरके जैस, आरपी. पांडेय, राजेश चैधरी, आरसी सूर्यवंशी, सुमीता मुखर्जी, हरनारायण राठौर शामिल हैं।
सहायक अभियंता (संरक्षा) माया सिंह द्वारा राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का संयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता प्रिया मिश्रा एवं मुख्य सुरक्षा सैनिक राजेश चौधरी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मुख्य सुरक्षा अधिकारी बीडी धनवानी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षा व सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों का सहयोग रहा।