कबीर प्राकट्य दिवस की भव्य तैय्यारी पाली आश्रम में जोरों पर

पाली (हिमांशु डिक्सेना) – इस वर्ष भी दिनांक 17 जून 019 को विश्ववंदनीय सद्गुरू कबीर साहेब जी की 523 वां प्राकट्य दिवस उत्सव पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनी नाम साहेब के आर्शिवाद से सदगुरू क्बीर आश्रम पाली में बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है तदाशय की जानकारी आश्रम पाली ब्लॉक के अध्यक्ष श्री कपिलदास मानिकपुरी ने देते हुए कहा है इस हेतु आश्रम स्थल में भीषण गर्मी से श्रद्धालुओं के बैठने हेतु जहां विशाल पंडाल के साथ आवश्यक दरी,कुर्सियों की व्यवस्था की गई है वहीं शीतल पेयजल व्यवस्था हेतु आज आश्रम परिसर में नल की व्यवस्था की गई कार्यक्रम में का शुभारंभ सट्गुरू कबीर साहेब के तैलचित्र की प्रातःकाल पूजा अर्चना के साथ आमीन माताओं की परंपरागत वेशभूषा के साथ विशाल कलश शोभायात्राया निकाली जावेगी जो नगर भ्रमण पश्चात विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए भजन गायकों एवं प्रवचनकारों द्वारा सद्गुरू कबीर साहेब के जीवन पर आधारित भजन किर्तन आदि के कार्यक्रमों की प्रस्तुती देंगे पश्चात चौका आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में कबीर आश्रम के युवा प्रभाग पदाधिकारी एवं आमीन माताओं का एक बड़ा समूह कार्यक्रम कौ भव्यता एवं गरिमायुक्त बनाने हेतु जीतोड़ मेहनत कर आवश्यक तैयारी में जूटे हैं।