कटघोरा : तालाब में छुपा रखे थे 92 नग बल्ली..वन विभाग के उड़नदस्ता ने मारा छापा.

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : जिले में तमाम कोशिशों के बाद अवैध कटान का सिलसिला जारी है। इस पर नकेल कसने के लिए वन विभाग का सचल दल भी सतर्क हो गया है। बीते दिनों कटघोरा वनमण्डल के एतमानगर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरसिया व सलिहाभाठा के तालाब में मिश्रित प्रजाति के 92 नग बल्ली को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से छिपा कर रखा गया था जिसे कटघोरा वनमण्डल के उड़नदस्ता दल द्वारा दिनांक 06/03/2021 को जप्त करते हुए कसनिया काष्ठागार परिवहन कराया.

वन विभाग लगातार जंगलों में अवैध कटाई पर लगातार निगरानी रख रहा है इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों के होश उड़े हुए हैं DFO शमा फारूखी के सतत प्रयास से वन मण्डल के चारो वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई की शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता की टीम लगातार गस्ती कर रही है.