कांकेर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): वन विभाग ने पैंगोलिन के 2 किलो शल्क कवच और नाखून के साथ एक शिक्षक सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्लभ जीव को मारकर उसके शल्क को बेचने की फिराक में थे. कांकेर परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया, मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग शहर के ढेलकाबोड़ पहाड़ी के आसपास में वन्य प्राणियों के अवशेष लेकर बेचने के लिए खरीददार का इंतजार कर रहे हैं.
पैंगोलिन तस्करी केस
सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर उस क्षेत्र की घेराबंदी की गई. जहां मावली नगर की ओर से 2 लोग ढेलकाबोड़ पहाड़ी के पास आए. वन विभाग की टीम ने आरोपियों को घटनास्थल पर रंगे हाथ पकड़ा. तलाशी के दौरान विलुप्तप्राय वन्य प्राणी पैंगोलिन का मांस, नाखून और शल्क कवच जब्त किया गया.आरोपियों में एक शिक्षक भी शामिल है.अरुण कुमार नागवंशी जो शिक्षाकर्मी वर्ग 3 का कर्मचारी है.
करतला में पैंगोलिन की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है. मैमल प्रजाति के इस जीव को आम भाषा में चींटी खोर और सल्लू सांप के नाम से भी जाना जाता है.